Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दर्जनों घर में लगी आग, छह साल की बच्ची की मौत

Fire in House

आरा। गर्मी की बढ़ती तपिश और तेज हवाओं ने भोजपुर के दियारा इलाके में रहने वाले लोगो की नींद उड़ा दी है।  गर्मी की शुरुआत के साथ ही बड़ा हादसा शुक्रवार को बड़हरा प्रखण्ड के अभी राय के टोला और लाला के टोला गांव में भीषण अगलगी में एक छः वर्षीय बच्ची की मौत आग की चपेट में आकर हो गई है।

पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है और बच्ची के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। गर्मी शुरू होते ही भोजपुर जिले के बडहरा प्रखंड के अभी राय के टोला और लाला के टोला गांव में भीषण अगलगी की घटना घटी है।

मां बनी कातिल, 3 लाख की सुपारी देकर इकलौते बेटे की करवा दी हत्या

इस घटना में एक-एक कर लगभग दर्जनों घर जलकर राख हो गया है। अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। सबसे दुखद घटना सामने आई है कि इस अगलगी में एक बच्ची की आग से झुलस कर मौत हो गई है।

भीषण अगलगी के दौरान कई मवेशी भी जल कर राख हो गए हैं। मृतका 6 वर्षीय बच्ची का नाम अंशु कुमारी  है और वह उत्तर प्रदेश के गहमर जिले के हरमेशपुर गांव निवासी मंटू कुमार की बेटी  है।

बच्ची अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी इसी दौरान यह घटना घट गई। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। अगलगी की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन वहां पहुंचा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आग की घटना की जांच की जा रही है।आग कैसे लगी इसका खुलासा जल्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में तेज हवा के झोंके से अगलगी की घटनाएं होती है।

उन्होंने दियारा इलाके के लोगो से शाम होने के पहले खाना बना लेने और चूल्हे की आग को पूरी तरह बुझा देने की अपील की है ताकि हवा के झोंके से चूल्हे की चिंगारी फुस की झोंपड़ियों और घरों को अपनी चपेट में न ले सके। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की दियारा इलाके में तैनाती के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे।

Exit mobile version