Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार-ट्रक की जोरदार टक्कर में डीपीएम और खंड प्रेरक की मौत, एडीओ पंचायत घायल

Accident

Accident

असम हाईवे पर शुक्रवार रात आठ बजे सकरिया मोड़ के पास कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार डीपीएम अभिषेक मिश्रा और खंड प्रेरक रियाज की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा को बरेली रेफर किया गया है।

मरौरी ब्लाक में तैनात पूरनपुर कोतवाली के गांव घुंघचाई निवासी एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा, गांव जटपुरा निवासी खंड प्रेरक रियाज और विकास भवन मे तैनात गांव महुआ गुंदे निवासी डीपीएम (जिला परियोजना प्रबंधक) अभिषेक मिश्रा शाम को पीलीभीत से पूरनपुर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना गजरौला क्षेत्र में असम हाइवे के सकरिया मोड़ पर पूरनपुर की ओर से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर पिकअप से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अभिषेक मिश्रा और रियाज को मृत घोषित कर दिया गया।

ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया अलकायदा का वरिष्ठ नेता अब्दुल हमीद अल-मातर

रविप्रकाश को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया। दुर्घटना की सूचना पर विकास और कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंच गए। सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, डीपीआरओ समेत कई अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

Exit mobile version