Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. अदिति सिंह के सिर सजा मिसेज यूपी क्वीन का ताज

मिसेस उत्तर प्रदेश-क्वीन ऑफ़ वर्चु आयोजित ब्यूटी पेजेंट इवेंट जिसका आयोजन लखनऊ के सेंट्रम होटल में 19 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसका ख़िताब डॉ अदिति  सिंह ने अपने नाम किया है और उनको सास हुंडई लखनऊ के निदेशक गुंजित कालरा  द्वारा पेजेंट का सरताज दिया गया।

इवेंट के मुख्य अतिथि संयुता भाटिय, मेयर लखनऊ, ने बताया की लखनऊ में इस लेवल की ये पहली ब्यूटी पेजेंट इवेंट देखा गया जो की महिलाओं के लिए मंच प्रदान कर रहा है।

इवेंट के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे बॉलीवुड के प्रशिद्ध अभिनेत्री ज़ोया अफ़रोज़ और अमन वर्मा।

इस इवेंट का सफल आयोजन प्रीति यादव, सीनियर इवेंट हेड प्रणव कुमार और इवेंट हेड सुरभि अप्लेश ने कराया। लखनऊ के कई जानी मानी हस्तियां रेणुका टंडन , मनीष खेमका, स्वाति पांडेय मौजूद रहे।

इस इवेंट के स्पोंसर्स: डेकोर पार्टनर श्रुति मल्लिक इवेंट्स, ग्रूमिंग पार्टनर -दी ज़ोया फैक्टर, शो कोरियोग्राफर लोकेश शर्मा, फोटोग्राफी पार्टनर 7 आईरिस स्टूडियो, एनजीओ पार्टनर इंडियन ब्रेव  हार्ट।

ऑउटफिट पार्टनर अदिति जग्गी रस्तोगी प्रेट कुटूर, स्माइल पार्टनर  रियल टूथ डेंटल, ब्यूटी पार्टनर दी नेल स्टूडियो, मेकअप पार्टनर सेलिब्रिटी मेकअप सैलून, ग्रैंड फिनाले मेकअप पार्टनर टॉप क्नॉट सैलून रहे।

Exit mobile version