उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि व्यापारी की समृद्धि के बगैर देश की उन्नति नहीं हो सकती। कोविड काल में व्यापारियों ने सेवा कार्य किया और उसे देश ने देखा है। व्यापारी दिवस 365 दिन होता है, व्यापारी हर अवसर पर खड़ा होता है।
व्यापारी दिवस मनाने जुटे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं सभी व्यापारियों का अभिनन्दन करता हूं। भाजपा व्यापारी के हित में कार्य करती है। मेरे लिए पिछली बैठक अच्छा अवसर था। सभी व्यापारी ने एक प्लेटफॉर्म पर आकर सुझाव दिए। उनके सुझाव को सुना गया और उस पर क्रियान्वयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को प्रदेश सरकार ने हर स्तर पर लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। सबसे सामूहिक चर्चा का ही असर है कि व्यापार हित में कार्य हो रहा है। व्यापार कल्याण बोर्ड में सुधार किया गया। समाधान योजना लागू की गई। त्रैमासिक टर्न ओवर पर सरकार ने कार्य किया। ऐसे कई कार्य हैं जो सरकार व्यापारी हित में कर रही है।
IAS के निजी सचिव की मौत, सचिवालय में खुद को मारी थी गोली
उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना में मुआवजा 5 लाख से बढ़कर 10 लाख हो गया है। व्यापार और व्यापारी सुरक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री ने पूर्ण प्रयास कर हमें विश्वास जताया था और उसे पूर्ण भी किया।
इस अवसर पर लखनऊ के कई व्यापारी नेताओं को व्यापारी भूषण के सम्मान से वरिष्ठ समाज सेवी प्रशांत भाटिया और संदीप बंसल ने सम्मानित किया।