Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने खुद लगवाई वैक्सीन

guleria

guleria

नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर देश भर के लोगों में बहुत सारी आशंकाएं थीं। लोगों की सारी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर भगाने के लिए दिल्ली में स्थित एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने एक अच्छा कदम उठाया है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज खुद कोरोना वैक्सीन की डोज वैक्सीनेशन की पहले दिन ही लगवाई है। पूरे देश के विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों में आज कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। दिल्ली में स्थित एम्स में कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया।

मनोरंजन : शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं राजकुमार राव

डॉक्टर गुलेरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाई। डॉक्टर गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। डॉ. गुलेरिया ने वैक्सीन लगवाकर इससे जुड़ी सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है।

Exit mobile version