Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाया कोरोना का टीका, इसको बताया संजीवनी

डॉ. हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाया कोरोना का टीका

डॉ. हर्षवर्धन ने पत्नी संग लगवाया कोरोना का टीका

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के दूसरा चरण की एक मार्च से शुरुआत हो चुकी है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

असम के चाय बागान में मजदूरों के साथ प्रियंका गांधी ने तोड़ीं चाय की पत्तियां

इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी लोग 250 रुपये देकर टीका लगवा पाएंगे। इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एम्स में टीका लगाकर की है। इसके बाद उपराष्ट्रपति सहित कई गणमान्यों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली। पत्नी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कोरोना के टीके की पहली खुराक ली। वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को हैदराबाद में वैक्सीन लगवाई।

दिल्ली के दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली है। टीका लगाने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ‘हमने कोवैक्सीन लगवाई है। यह वैक्सीन ‘संजीवनी’ की तरह काम करती है। हनुमान जी ने इसे प्राप्त करने के लिए भारत को पार किया, लेकिन यह ‘संजीवनी’ आपके नजदीकी सरकारी और निजी अस्पताल में उपलब्ध है। हमने इसके लिए प्रति डोज 250 रुपये दिए हैं। जो यह राशि चुका सकते हैं उन्हें इसके लिए भुगतान करना चाहिए।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने चेन्नई में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई।

जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसद, केशव राव ने हैदराबाद के एक अस्पताल में कोविड 19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली।

Exit mobile version