Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डॉ नवनीत सहगल ने दी शुभकामनाएं

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर के सभागार में सम्पन्न हुआ।

उक्त शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ0 नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव सूचना ने विभाग के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों के समन्वय से विभागीय कार्य सुचारू रूप से सम्पादित होते हैं।

सूचना विभाग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित रूप से कराने की अपेक्षा की।

अटल  का विराट व्यक्तित्व था वे अजातशत्रु थे : आशुतोष टंडन

इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि निदेशक सूचना  शिशिर, विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक सूचना  अंशुमान राम त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद  शिव बरन यादव रहे।  शिवबरन यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष युवराज सिंह परिहार, उपाध्यक्ष निखिल मिश्रा एवं राजेश कुमार, महामंत्री दीपक कुमार शुक्ला, संयुक्त मंत्री राहुल राव, संगठन मंत्री दीपक यादव, प्रचार मंत्री आनंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार सिंह, आडीटर आदित्य प्रकाश एवं सदस्यों में शिव शंकर पाण्डेय, पंकज कुमार यादव, सुफियान अहमद अंसारी, पंकज पाल ने शपथ ग्रहण किया।

Exit mobile version