Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जंतुविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा यादव बेस्ट फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित

Dr. Pushpa Yadav

Dr. Pushpa Yadav

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के नेताजी सुभाष चंद्र बॉस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ के जंतुविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा यादव (Dr. Pushpa Yadav) को टीचिंग इनोवेशन में ‘ बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। डॉ. पुष्पा यादव को यह अवार्ड जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने “इनवायरनमेंट एंड सोसाइटी” नामक विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वेबिनार का आयोजन कर छात्रों एवं छात्राओं के साथ-साथ समाज को जागरूक करने गरीब परिवारों की विषम परिस्थितियों सहयोगी रहने, के महत्वपूर्ण कार्यों में योगदानों के लिए दिया गया है।

डॉ. यादव (Dr. Pushpa Yadav) को यह अवार्ड जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजेमेंट नई दिल्ली के प्रोफेसर संतोष कुमार, आईआईटीएम ग्वालियर के निदेशक प्रोफेसर आलोक कुमार शर्मा, एग्रीकल्चर फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय रामपुर चितवन नेपाल के प्रोफेसर दिलीप झा, राजकीय महाविद्यालय दतिया (म.प्र) के प्रो. डी.आर राहुल, ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन की चेयर पर्सन डॉ. मेनका वर्मा, सेमिनार के आल ओवर कोआर्डिनेटर प्रो. एके वर्मा तथा सोसाइटी की सचिव डॉ. सुनीता आर्य की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

सभी महानुभावों ने डॉ. यादव की प्रशंसा की और आगामी जीवन में इसी प्रकार कार्य करते रहने की अपेक्षा की। डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसकी चेयर पर्सन प्रो. किशोर अरोरा और को-चेयर पर्सन प्रो. विनीता शुक्ल ने सराहना की। डॉ. यादव को इस अवार्ड के लिए सभी शुभचिंतको  ने बधाई दी है।

इस उपलब्धि पर प्रो. विनीता शुक्ला, डॉ. जे. एस पटेल, डॉ. वहीद खान, डॉ. बिलाल अहमद, डॉ. के.एस. शुक्ला, डॉ. सदगुरु प्रकाश, प्रो. बेचान शर्मा, प्रो. किशोर अरोरा एवं डॉ. अभिलाषा ने बधाई दी।

Exit mobile version