नई दिल्ली। अखिल भारतीय अनुसंधान परिषद् (ICMR) के महानिदेशक के पद पर डॉ. राजीव बहल (Dr. Rajeev Bahal) को नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने शुक्रवार को आईसीएमआर के महानिदेशक के पद पर डॉ. राजीव बहल की नियुक्ति को मंजूरी दी। वे इसके साथ स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव का भी पदभार संभालेंगे।
डॉ. राजीव बहल ने साल 2003 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में शामिल हुए है। वर्तमान में मातृ, नवजात, बच्चे और किशोर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान और दिशानिर्देश विकास का समन्वय करते हैं।
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
डॉ. बहल ने जनस्वास्थ्य विषय में पीएचडी प्राप्त की और डब्ल्यूएचओ में शामिल होने से पहले, वह 10 वर्षों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक भी रहे हैं।