इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को निशाना बनाकर हमले लगातार जारी हैं। ताजा घटना पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के गांव गोटेरियाला से सामने आई है। यहां 75 वर्षीय डॉ. रशीद अहमद की गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग डाक्टर की कोई निजी रंजिश नहीं थी। इसे सिर्फ इसलिए मार दिया गया कि वह अहमदिया समुदाय का था।
इस हत्या का समाचार लंदन स्थित गैरसरकारी संगठन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने प्रसारित किया है। संगठन के मुताबिक 19 फरवरी को कुछ लोगों ने डॉ. रशीद को उनके स्वास्थ्य केंद्र (डॉ. राशिद होम्योपैथी क्लीनिक) में गोलियों से भून दिया। इस केंद्र की स्थापना इस बुर्जुग डॉक्टर ने ग्रामीणों की मदद के लिए की थी।
नेहा राठौर के पति को Drishti IAS से नौकरी से निकाला, टीचर ने दिया जवाब
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के मुताबिक पाकिस्तान में जन्मे डॉ. अहमद वर्षों पहले नार्वे के नागरिक बन गए थे। अपने देश के पीड़ित उपेक्षित लोगों के प्रति सेवाभाव उन्हें वापस पाकिस्तान खींच लाया था।