Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डा रोशन जैकब ने चार खनन अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति

dr. roshan jacob

dr. roshan jacob

उत्तर प्रदेश में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डा रोशन जैकब ने चार खनन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने की संस्तुति सरकार से की है।

डॉ जैकब ने बताया कि सहारनपुर के खनन अधिकारी आशीष कुमार, शामली/मुजफ्फरनगर के भूवैज्ञानिक एवं खनन अधिकारी डॉ रंजना सिंह, बांदा के खनन अधिकारी सुभाष सिंह और शाहजहांपुर के खनन अधिकारी डॉ अभय रंजन के बारे में प्राप्त फीडबैक एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के आधार पर और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति शासन से की गई है तथा इन अधिकारियों को मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किए जाने की भी संस्तुति की गई है।

उन्होने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर ही हर काम होना चाहिए । भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना हमारी जिम्मेदारी है ।

Exit mobile version