राजधानी में बढ़े कोरोना संक्रमण और अव्यवस्थाओं के चलते कोविड-19 प्रबंधन का प्रभार अब रेस्पिरेट्री मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी को सौंपा गया है।
अभी कुछ दिन पहले ही इसकी जिम्मेदारी डॉ. वीरेन्द्र आतम को दी गई थी। लेकिन अब उनकी जगह डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी संभालेंगे।
केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति डॉ. विनीत शर्मा ने इस संबंध में यह निर्देश जारी किया था कि डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी समस्त कोविड-19 कार्यों की जिम्मेदारी अब से वे संभालेंगे।
CM योगी के अनुरोध पर PM मोदी ने दिए हेलीकाप्टर, अब एयरलिफ्ट होगी ऑक्सीजन
इससे पहले डॉ. सूर्यकांत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें कोरोना महामारी को हराने के लिए सफाई, दवाई और सुनवाई का मंत्र दिया था।
डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी राष्ट्रीय वैक्सीनेशन अभियान के नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से ब्रांड एंबेसडर भी हैं। कोविड प्रबंधन के कार्यों में उनका विशेष अनुभव रहा है। डॉ सूर्यकांत ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
कोविड हॉस्पिटल दिन में दो बार सार्वजनिक करें खाली बेडों की संख्या : योगी
ताकि यहां आने वाला हर कोविड-19 मरीज व उसके तीमारदार को गुड फीलिंग का एहसास हो।