Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाढ़ के कहर से ड्रैगन हुआ परेशान, बांध को विस्फोटकों से उड़ाया

बाढ़ के कहर से ड्रैगन परेशान

बाढ़ के कहर से ड्रैगन परेशान

 

नई दिल्ली। चीन के कुछ इलाके इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में चीन ने अन्हुई प्रांत में बाढ़ का पानी छोड़ने के लिए एक नदी पर स्थित बांध को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि चीन में बाढ़ के चलते अभी तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो हो चुकी है और 3.8 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। चीन के 27 प्रांतों में लोगों को इस आपदा का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें जिग्यांशी, हुबेई, हुन्नान और अन्हुई बुरी तरह प्रभावित हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीनी मीडिया के हवाले से बताया है कि चीन ने रविवार को अन्हुई प्रांत में कूहे नदी पर स्थित बांध को विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया। यह नदी यांग्त्जी नदी की सहायक है। इस बांध को नदी घाटी में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ध्वस्त किया गया है। बता दें कि इस साल हुई मूसलाधार बारिश के चलते चीन की  यांग्त्जी समेत कई नदियों का जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक हो गया है।

विकास दुबे के यहां 3 एसी, कूलर, फ्रिज, सबमर्सिबल लगे थे, लेकिन बिजली बिल मात्र 400 रुपए

इससे पहले यांग्त्जी नदी पर स्थित दि थ्री गोरजेस डैम के तीन फ्लडगेट खोले गए थे। दुनिया के सबसे बड़े इस बांध पर पानी का स्तर बाढ़ के स्तर से 15 मीटर ऊपर पहुंच गया था। रविवार को चीन की राष्ट्रीय वेधशाला (ऑब्जरवेटरी) ने बारिश को लेकर फिर से यलो अलर्ट जारी कर दिया, क्योंकि आने वाले दिनों में भी देश में अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक तिब्बत, युन्नान, गुईझोउ और गुआंगशी समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश और तूफान आने का पूर्वानुमान है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि जिलिन, लिआओनिंग और अन्हुई के कुछ इलाकों में रोजाना 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश का सामना करेंगे। इनमें से कुछ इलाकों में तूफान और तेज हवाओं के साथ प्रतिघंटे 70 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही केंद्र ने देश के दक्षिणी इलाकों जैसे शिनजियांग, अंदरूनी मंगोलिया और सिचुआन में बढ़ते तापमान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया। केंद्र ने कहा है कि झेजियांग, फुजियान, जियांग्शी, गुआंगडोंग, गुआंगशी, हैनान और शिनजियांग में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है। केंद्र ने इन क्षेत्रों का औसत तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया है।

Exit mobile version