Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रैगन की खुली पोल, चीन के 90 परमाणु वैज्ञानिकों का सामूहिक इस्तीफा, जानें वजह

घर में घिरा ड्रैगन the dragon surrounded by the house

घर में घिरा ड्रैगन

 

नई दिल्ली। चीन में कोरोना और बाढ़ के कारण आर्थिक मार झेल ही रहा है। इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जि​नपिंग के समक्ष एक और बड़ा संकट उभरा है। यहां के एक सरकारी परमाणु संस्थान में एक साथ 90 परमाणु वैज्ञानिकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद चीन की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसे ब्रेन ड्रेन बताया है।

जानकारी के मुताबिक चीन के सबसे अच्छे दिमाग माने जाने वाले लोगों का संवेदनशील जानकारी तक एक्सिस है। अब उनके अचानक इस्तीफा देने से चीन की सरकार साजिश की आशंका जता रही है।

चीन की शीर्ष रिसर्च संस्था है चाइनीस एकेडमी ऑफ साइंस

बता दें कि जिन वैज्ञानिकों ने इस्तीफा दिया है, वह सभी चीन के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी सेफ्टी टेक्नोलॉजी में कार्यरत थे, जो कि चीन के पूर्वी शहर हेफई में मौजूद है। यह संस्थान चीन के सरकारी चाइनीस एकेडमी ऑफ साइंस का एक हिस्सा है और चाइनीस एकेडमी ऑफ साइंस चीन का सबसे शीर्ष रिसर्च निकाय है।

उद्धव ठाकरे बोले- राम मंदिर का भूमि पूजन वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो

आईएनइएसटी और इसके पैरंट संस्थान के बीच नियंत्रण लड़ाई

वियोन न्यूज के मुताबिक आईएनइएसटी को एडवांस न्यूक्लियर एनर्जी और सेफ्टी टेक्नोलॉजी में काफी महारत हासिल है। यह संस्थान 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में से जुड़ा रहा है।

पूरे संस्थान में 600 वैज्ञानिक है और इनमें से 80 फ़ीसदी पीएचडी डिग्री धारक है। हाल ही में यह संस्थान वर्चुअल न्यूक्लियर पावर प्लांट विकसित करने को लेकर चर्चा में रहा है। वहीं खबरों के मुताबिक आईएनइएसटी और इसके पैरंट संस्थान के बीच नियंत्रण की भी लड़ाई चल रही हैं।

संस्थान में सिर्फ 100 के करीब ही वैज्ञानिक मौजूद

माना जा रहा है कि संस्थान इन दिनों फंडिंग की कमी से जूझ रहा है। यह वजह हो सकती है कि प्राइवेट कंपनियां इन वैज्ञानिकों को लुभा रही हो। शायद यही कारण है कि अब संस्थान में सिर्फ 100 के करीब ही वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्राइवेट संस्थानों में ज्यादा पैसों के ऑफर के कारण भी वैज्ञानिक इस्तीफा दे रहे हों।

Exit mobile version