Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ड्रामा क्वीन’ ने खास अंदाज में लगवाई वैक्सीन, फैंस हो गए फिदा

rakhi sawant

rakhi sawant

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत किसी ना किसी वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बिग बॉस 14 में धमाका मचाने के बाद राखी पैपराजी की फेवरेट बनी हुई हैं और कोविड के बीच भी वह कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती हैं.

राखी का हर अंदाज निराला है. कभी सब्जी खरीदते हुए तो कभी कॉफी लेने के लिए राखी बाहर निकलीं और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों का हंसते-हंसते हाल बेहाल हो गया. अब एक बार फिर राखी सावंत का ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में छाया हुआ है. वीडियो में राखी गाना गाते हुए कोरोना की वैक्सीन लगवा रही हैं.

हाल ही में ड्रामा क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी वैक्सीन लगवाते हुए काफी डर रही होती हैं, जिसके दौरान वे अपने सॉन्ग को भी प्रमोट कर देती हैं.

अरविंद कल्लू के ‘चुम्मा देहब ठोरवा में’ ने उड़ाया गर्दा, देखें बोल्ड वीडियो

राखी वीडियो में कहती हैं कि उनके आने वाले सॉन्ग का नाम हैं ‘तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री.’ वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें डर तो नहीं लगेगा? क्या वह अपना आने वाला गाना गा सकती हैं? यह वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

राखी सावंत के इस वीडियो पर फैंस कमेंट और लाइक कर अपना प्यार बरसा रहे हैं. इसी बीच विंदु दारा सिंह ने भी राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपके हाथ में कोवीशील्ड की एंट्री.’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘आप हर सिचुएशन में कमाल हो राखी.’ एक और ने लिखा, ‘आप दुनिया की बेस्ट कॉमेडियन हो.’ रखी के हर वीडियो पर फैंस ऐसे ही प्यार लुटाते हैं, हो भी क्यों न उनका अंदाज ही इतना निराला है.

Exit mobile version