पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था जिसके बाद से ही मुंबई समेत कई राज्यों में बारिश होती दिख रही है। जिसके बाद ही बीते दिन मुंबई की बारिश का कई सेलेब्स ने लुत्फ उठाया। जिसमें ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का भी नाम शामिल है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसमें वो कोरोना भूल बिना मास्क पहने बारिश में नहाती दिख रही हैं। राखी सावंत के बारिश वीडियो को वुम्पला (Voompla) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में जहां एक तरफ लोग बारिश से बचने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं, राखी सावंत पानी में भीगती नजर आ रही हैं। इस दौरान राखी ने ब्लैक और व्हाइट कलर की पोल्का डॉट वाली टॉप पहनी हुई है। साथ ही ब्लैक पैंट और बैग के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है।
केआरके ने पंजाबी सिंगर मीका सिंह को एक बार फिर दी खुली चुनौति
लेकिन इस बीच गौर फरमाने वाली ये है कि राखी सावंत मास्क लगाए बिना ही मौसम का आनंद ले रही हैं। दरअसल उन्होंने मास्क उतारकर अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। वीडियो में राखी चिल्लाकर कहती हैं कि,’मैं बारिश में भीग रही हूं।’ इस दौरान ड्रामा क्वीन का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला है। साथ ही बारिश होने पर वो बेहद खुश लग रही हैं। राखी के वीडियो को महज 9 मिनट में 1 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।