नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का शुक्रवार को दूसरी बार सफल परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज में किया गया। गत बुधवार को भी इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।
आज के परीक्षण में मिसाइल ने तेज गति से उड़ रहे एक मानवरहित लक्ष्य पर निशाना साधा और उस पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस परीक्षण से मिसाइल में लगे स्वदेशी सीकर, लांचर, बहुउद्देशीय रडार और नियंत्रण तथा संचार प्रणाली के सही से कार्य करने की पुष्टि हुई है।
ज्ञानवापी मस्जिद की बड़ी पहल, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को दी जमीन
यह परीक्षण प्रतिकूल परिस्थितियों में किया गया जिससे इस मिसाइल के सभी तरह के मौसम में काम करने की भी पुष्टि हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, वायु सेना और संबंधित उद्योग को नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल के दूसरे परीक्षण की सफलता पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि इससे वायु सेना की रक्षात्मक और मारक क्षमता बढ़ेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने भी परीक्षण के सफल रहने पर वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी है।