Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के कोहराम के बीच बड़ी राहत, DRDO की कोविड की दवा 2DG आज होगी लॉंच

DRDO's anti-covid drug

DRDO's anti-covid drug

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर आयी है। यह खबर देश की रक्षा के लिए तरह-तरह की खोज के लिए समर्पित संगठन डीआरडीओ ने दी है।

इस संगठन की ओर से खोजी गयी एक नयी दवा से कोरोना मरीजों का बहुत तेजी से इलाज हो सकेगा। नई दवा ‘2-डीजी’ के नाम से आज ही लॉन्च होने जा रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडी) की ओर से तैयार दवा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लॉन्च करेंगे।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी का आरोपी नवनीत कालरा गिरफ्तार

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीआई) के मुताबिक इमरजेंसी यूज के लिए इस दवा को डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस (आइएनएमएस) ने हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके सभी क्लीनिकल परीक्षण सफल रहे हैं।

मंत्रोच्चारण के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुआ रुद्राभिषेक

नई दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) कोरोना के इलाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। खास बात यह है कि लांच होने के साथ ही इस दवा की पहली खेप भी सुलभ हो जायेगी। डीआरडीओ के अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में दवा के उत्पादन में और अधिक तेजी लायी जायेगी।

Exit mobile version