लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की तरफ से बने 500 बेड के कोविड अस्पताल में 5 बेड और बढ़ा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का लोकार्पण कर उसकी शुरुआत की।
लोकार्पण के दौरान देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी वर्चुअली तरीके से जुड़े रहे। उक्त हॉस्पिटल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा रक्षा मंत्री श्री सिंह के अथक प्रयास से शुरू हो पाया है।
जिले के CMS डॉ. ए पी मिश्रा का कोरोना से निधन, PGI में चल रहा था इलाज
डीआरडीओ के कोविड अस्पताल की शुरुआत विगत दिनों होनी थी किंतु ऑक्सीजन के आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ ना होने के कारण अस्पताल को सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जा सका। बीती रात ट्रेन से आए ऑक्सीजन कैप्सूल से ऑक्सीजन की पूर्ति होने के बाद आज डीआरडीओ के अस्पताल की शुरुआत हो गई।
अवध शिल्पग्राम में बनाए गए डीआरडीओ के अस्थाई अस्पताल में 150 आईसीयू बेड की उपलब्धता रखी गयी है। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के अधिकारियों के साथ आईसीयू वार्ड के बाहर मौजूद मरीजों के परिजनों से वार्ता की और चिकित्सकों से व्यवस्थित ढंग से मरीजों की देखभाल करने को कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया मराठा आरक्षण, बताया समानता के अधिकार का उल्लंघन
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मंत्री स्वाती सिंह, अपर मुख्य सचिव ‘गृह’ अवनीश अवस्थी, सूचना निदेशक शिशिर सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग, रक्षा विभाग और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।