Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शव के समान होते हैं सूखे फूल, कभी नहीं रखें घर पर

Dried Flowers

Dried Flowers

लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में घर से सूखे फूलों को हटाने के बारे में और आज भी हम उसी कड़ी में आगे बात करेंगे। घर में रखे सूखे फूल किसी शव की तरह होते हैं। जैसे घर में शव नहीं रखा जाता है, वैसे ही सूखे फूल भी घर में नहीं रखने चाहिए।

सुप्रसिद्ध तंत्र ग्रंथ ‘मंत्र महार्णव’में कहा गया है कि भगवान को चढ़ाए हुए सभी पुष्प तत्काल निर्मालय हो जाते हैं। उसी में आगे बताया गया है कि निर्मालयों को तत्काल हटा देना चाहिए, वरन् उसके भोग के लिये- चण्डाली, चण्डांशु और विश्वकसेन जैसी निगेटिव शक्तियों के आने की बात कही गयी है।

आजकल सुखाए हुए पोट पोरी के फूलों को रखने का फैशन है, लेकिन आपको बता दूं कि आप नकली फूल लगा लें वो बेहतर है, परन्तु पोट पोरी के फूल विष के समान हैं। अतः सदा ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Exit mobile version