Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेयजल मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दी करोड़ों की योजनाओं की स्वीकृति

bishan singh chufal

bishan singh chufal

पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं जनगणना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत बावन करोड़ उनसठ लाख छियानबे हजार रुपये की 17 पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।

इन योजनाओं में देहरादून जनपद की नागल बुलन्दवाला पेयजल योजना, डोईवाला रुपये 250.64 लाख, सिमलास ग्रांट पेयजल योजना, डोईवाला 242.23 लाख, लक्ष्मीपुर पेयजल योजना, विकासनगर 342.17 लाख, खुशालपुर पेयजल योजना, सहसपुर 471.57 लाख, केदारवाला पेयजल योजना, विकासनगर 274.51 लाख, खेरी खुर्द पेयजल योजना, डोईवाला 387.26 लाख, भाउवाला पेयजल योजना,सहसपुर 291.32 लाख, बरोनवाला पेयजल योजना,सहसपुर 201.42 लाख, बख्तावारपुर ग्रांट पेयजल योजना, सहसपुर 383.97 लाख, जनपद उत्तरकाशी के अन्तर्गत बडेथी पेयजल योजान 288.93 लाख बौन पेयजल योजाना, उत्तरकाशी 240.21 लाख, मातली पेयजल योजान 216.77 लाख, जनपद उधम सिंह नगर के अन्तर्गत बकाईिनया पेयजल योजना,गदरपुर 397.93 लाख, महोली जंगल पेयजल योजना, बाजपुर 292.76 लाख, प्रतापपुर इन्दरपुर पेयजल योजना, गदरपुर 371.71 लाख, धनपुर विजयपुर पेयजल योजना, गदरपुर 359.34 लाख , केलाबन्दवारी पेयजल योजना,बाजपुर 287.22 लाख रुपये की योजना सम्मलित है।

 पर्यावरणविद दिवंगत सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

इसके अलावा पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने शुक्रवार को इकसठ करोड़ तीन लाख सतहत्तर हजार रुपये की कुल 17 पेयजल योजनाओं को भी स्वीकृति दी है। इन योजनाओं में देहरादून जनपद की मारी ग्रान्ट पेयजल योजना, डोईवाला 428.22 लाख, मदनीपुर बद्रीपुर पेयजल योजना, विकास नगर 232.32 लाख, साभावाला पेयजल योजना, विकासनगर 313.63 लाख, कुल्हनमाटक माजरी पेयजल योजना, विकासनगर 297.86 लाख, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत बाराकोट की छन्दा पम्पिंग पेयजल योजना 434.76 लाख, बाराकोट पम्पिंग पेयजल योजना 371.86 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत सकैनिया ग्राम समूह पेयजल योजना, गदरपुर 416.98 लाख, सन्यासीवाला एवं सुरजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, जसपुर 296.53 लाख, धेमरी ग्राम समूज पेयजल योजना, गदरपुर 441.47 लाख, कनकपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 489.98 लाख, शिवलापुर अमरझण्डा ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 348.47 लाख, खरमासी ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 399.48 लाख, खमिया नं.-1 पेयजल योजना, रूद्रपुर 297.86 लाख, खमिया नं0-4 पेयजल योजना, रूद्रपुर 482.51 लाख, रामनगर लुन्कुरा पेयजल योजना, बाजपुर 325.04 लाख जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत रघुनाथपुर बलावाली पेयजल योजना, खानपुर 214.18 लाख एवं लालढांग पेयजल योजना, बहादराबाद 393.70 लाख रुपये की योजना सम्मलित है।

पेयजल मंत्री ने दो सप्ताह में एक सौ तेरह करोड़ तिरसठ लाख तिहत्तर हजार रुपये की 34 पेयजल योजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

Exit mobile version