महिलाओं में बालों के टूटने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आप इस समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो रोजाना केसर का पानी पीने की आदत डालें। केसर में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो बालों को जड़ों में मजबूत बनाने का काम करता है। केसर में कई और ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद कर सकता है।
गुड़ की चाय के सेवन से जुड़े जानिए कमाल के स्वास्थ्य लाभ
NGT ने दिल्ली-एनसीआर में नौ से 30 नवंबर तक पटाखे जलाने पर लगाया प्रतिबंध
इसके साथ ही पीरियड्स की कई जटिलताओं को दूर करने के लिए केसर का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है। पीरियड के दौरान कम ब्लीडिंग होने पर भी केसर के पानी का सेवन करने से यह समस्या दूर हो सकती है। पीरियड शुरू होने से कुछ दिन पहले केसर का पानी पीने से पेट में ऐंठन और दर्द से राहत मिल सकती है। अगर आपको हैवी पीरियड होते हैं तो केसर के पानी के सेवन से परहेज करें।