शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार सुबह परिसर में खड़ी अनुबंधित बस के अंदर चालक का शव (Dead Body) लटकता हुआ मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिवहन निगम एआरएम राम सागर पाण्डे ने बताया कि सोमवार रात को रोडवेज परिसर एक अनुबंधित बस खड़ी थी जिसे सुबह 7:30 बजे बरेली मार्ग पर जाना था। सुबह संदीप कुमार डंडा मैन बस के पास गया कि बस को प्लेटफार्म पर लगाकर बरेली के लिए जाए लेकिन चालक अंकित ने कोई जवाब नही दिया।
संदीप कुमार ने बस के अंदर जा कर देखा तो चालक अंकित का शव (Dead Body) गमछे से लटका हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि थाना सदर बाजार के रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह अल्लाहगंज का रहने वाले चालक अंकित का शव बस के अंदर लटकता हुआ मिला है। सोमवार रात करीब 11 बजे अनुबंधित बस चालक अंकित और परिचालक ने बस के अंदर खाना पीना किया था उसके बाद परिचालक अपने घर चला गया।सुबह चालक अंकित का शव बस की रॉड में लटका मिला।