Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई लोगों को रौंदा

Driver got heart attack

Driver got heart attack in moving bus

इंदौर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां एक मेट्रो बस ने ऑटो, बाइक और स्कूटी सवारों को कुचल दिया। इस घटना में बस ड्राइवर हरदेव पाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साथ ही 5 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया था, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और लोगों को रौंद दिया।

दरअसल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह बस अधारताल से रानीताल जा रही थी। अभी यह दमोह नाका के नजदीक पहुंची ही थी कि यह हादसा हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीट पर बेहोश पड़ा था ड्राइवर

पुलिस के मुताबिक बस का ड्राइवर हरदेव पाल अपनी सीट पर बेहोश पड़ा था। इसके बाद हरदेव को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शाम को हादसे में गंभीर रूप से घायल लड्डू प्रसाद गौर (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड खौफनाक हादसा

वहीं यह खौफनाक हादसा चौराहे पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पीछे से आई बस सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार रही है। इसके बाद वह थोड़ी दूर जाकर अपने आप रुक गई। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला।

कांग्रेस के पूर्व संसद के बिगड़े बोल, पीएम मोदी की भस्मासुर से की तुलना

रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाले लड्डू प्रसाद गौर के रिश्तेदार चेतन्य ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। किसी काम के ही सिलसिले में बाइक से निकले थे। तभी चौराहे पर रेड सिग्नल हुआ औऱ दूसरे वाहनों के साथ वह भी रुके थे। तभी पीछे से अचानक तेज रफ्तार बस आई और सबको कुचलते हुए आगे बढ़ गई। लड्डू प्रसाद के परिवार में एक बेटी, दो बेटे और पत्नी हैं।

Exit mobile version