तेल अवीव। हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आवास पर ड्रोन हमला किया। इजराइल सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर शनिवार को एक ड्रोन से वार किया गया। इस हमले के बाद पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया है। इस हमले में नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) बाल-बाल बच गए हैं। हमले में कोई और भी हताहत नहीं हुआ है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले को किसने अंजाम दिया है।
इजरायली सेना ने यह भी नहीं बताया है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस दौरान नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) वहां मौजूद थे या नहीं। मगर यह जरूर स्पष्ट किया है कि नेतन्याहू पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि इस हमले से कोई हताहत नहीं हुआ। हमले के बाद इजरायली सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध में ‘तानाशाह’ की एंट्री, इस देश की तरफ से लड़ेगी नॉर्थ कोरिया की सेना
नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आवास पर ड्रोन हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था। नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान वह आसपास नहीं थे। उनके आवास पर हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।