Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अरनिया सेक्टर पर फिर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद गायब

BSF

BSF

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगे अरनिया सेक्टर में देखे गए ड्रोन पर गोली चलाकर उसे वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में धकेल दिया।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि सैनिकों ने भारतीय सीमा में 200 मीटर की ऊंचाई पर मंगलवार रात करीब 0952 बजे अरनिया सेक्टर में टिमटिमाती लाल लाइट देखी।

उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोली चलाई, जिसके बाद वह वस्तु पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गई।

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा, “इलाके की तलाशी ली जा रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है।”

जम्मू पुलिस ने रविवार को ड्रोन की आवाजाही पर नजर रखने और हथियारों, मादक पदार्थों की खेप को कश्मीर घाटी पहुंचाने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

इस देश पर तालिबानी लड़ाकों ने किया हमला, कैप्टन समेत 11 सैनिकों की मौत

पिछले महीने जम्मू में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) स्टेशन पर संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद जम्मू जिले में ड्रोन की गतिविधियाँ बढ़ी हैं।

Exit mobile version