सांबा (जम्मू-कश्मीर)। सांबा सेक्टर के चचवाल और मंगूचक में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रविवार सुबह पाकिस्तान के ड्रोन (Drone) देखे गए।
सरहद पर निगहबान बीएसएफ के जवानों के फायरिंग करने पर यह ड्रोन (Drone) भारतीय सीमा से वापस पाकिस्तान की तरफ चले गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन शुरू किया।
सुरक्षा बलों को लगातार अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के इनपुट मिल रहे हैं। अमरनाथ यात्रा से पूर्व सांबा सेक्टर में टनल डिटेक्ट की गई थी। कठुआ जिला के हीरानगर सेक्टर में ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला JDU का समर्थन
मौके से स्टिकी बम, ग्रेनेड आदि बरामद हुआ था। सांबा सेक्टर के दो इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन दिखने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सीमांत मार्गों से लेकर हाइवे पर सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया है।