Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नशीले पदार्थ के कारोबार का पर्दाफाश, महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

रामपुर(मुजाहिद खाँ)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा जिले में नशीला पदार्थ बेचने व तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा बुधवार 29 सितंबर को सूचना के आधार पर मगरमऊ पुल के पास चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा मराजो कार से 3 अभियुक्तों व 1 महिला अभियुक्त (जुनैद, मोहसिन, श्रीमती अंजुम) को गिरफ्तार किया तथा तीन अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 900 ग्राम स्मैक, 03 लाख 23 हजार रूपये नगद तथा कार के पास खड़ी एक मोटर साईकिल हीरो एक्सट्रीम बरामद की। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के बताने पर साथी  तौफिक को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में जुनैद पुत्र हनीफ उम्र 22 साल निवासी नौगांवा थाना शहज़ाद नगर, मोहसिन पुत्र इरफान उम्र 21 साल निवासी बैरा थाना फरीदपुर बरेली, तौफीक पुत्र शफीक उम्र 42 साल निवासी भम्ररव्वा थाना सिविल लाइन रामपुर, श्रीमती अंजुम पत्नी वलीदार निवासी बैरा थाना फरीदपुर बरेली उम्र, 46 साल रहे।

बिजली चोरी पड़ेगी महंगी, 4अक्तूबर से चलेगा चेकिंग महाअभियान

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चरस और स्मैक के कारोबार का कुबूल किया और बरामद रक़म भी उसी की बताई और बरामद वाहनों से कारोबार करना बताया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है। इन सभी पर मु0अ0सं0- 220, 221, 222, 223/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में बनाम तौफिक, श्रीमती अंजुम, जुनैद,मोहसिन के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Exit mobile version