Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन दशकों से घर के तहखाने से चल रहा था नशे का कारोबार, पूरा परिवार गिरफ्तार

पिछले तीन दशकों से नशे का कारोबार करने वाली फैमिली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले काफी समय से तस्लीम एंड फैमिली पुलिस की गिरफ्त से दूर थी।

हैरानी उस समय हुई जब तस्लीम के घर की पुलिस ने कुर्की की और उसके घर में तहखाना मिला। माना जा रहा है कि इसी तहखाने से नशे के कारोबार का सिंडिकेट चलाया जाता था। मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र में रहने वाला तस्लीम पिछले 30 सालों से नशे का काला कारोबार चला रहा था। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्यवाई का हंटर चल गया। लिहाजा तस्लीम एंड फैमिली को फरार होना पड़ा था। लेकिन अब पूरी फैमिली पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा होगा।

पिछले दिनों पुलिस ने तस्लीम के घर की कुर्की की, जिसमें लाखों का सामान पुलिस कार्रवाई के दौरान ले आई। लेकिन हैरानी उस समय हुई जब घर के अंदर एक तहखाना बरामद हुआ। उस तहखाने का रास्ता सड़क के दूसरी ओर खुलता है। यानी नशे का कारोबार इसी तहखाने से ऑपरेट किया जा रहा था और जब पुलिस की रेड पड़ती तो आरोपी इसी तहखाने के रास्ते से फरार हो जाते थे।

धमाकों से दहला काबुल, एयरपोर्ट के पास फिर हुआ रॉकेट से हमला

अफीम, भांग, चरस, स्मैक, गांजा और हीरोइन जैसे नशीले पदार्थ तस्लीम और उसका पूरा परिवार बेचता था। इनका नेटवर्क मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी था।

तस्लीम पर अब तक 32 मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं तस्लीम की पत्नी हज्जन उसका बेटा शाहबाज और दो दामाद दानिश, निजामुद्दीन भी नशे के इस काले कारोबार में ही अपना करियर बना रहे थे। लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद नशे के कारोबार पर अंकुश लग गया।

लंबे समय से फरारी के बाद तस्लीम और उसकी फैमिली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों की माने तो तस्लीम और उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है। यह नशे का सामान कहां से लाते थे और किन लोगों को बेचते थे, इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस की मानें तो जल्द ही नशे के बड़े सिंडिकेट का खुलासा होगा।

Exit mobile version