Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रग केस : बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

armaan kohli

armaan kohli

बॉलीवुड में ड्रग मामले के चलते अभिनेता अरमान कोहली को न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पिछले दिनों NCB ने ड्रग रखने के मामले में उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। एनसीबी टीम को छापेमारी के दौरान अरमान के पास से ड्रग बरामद हुए थे। सूत्रों के अनुसार अरमान के घर से कोकेन बरामद हुई थी।

ऑटोमोबाइल : रेनो कंपनी ने क्विड माई 21 को भारत में किया लॉन्च

ऐसा कहा जा रहा है कि जो कोकेन उनके घर से बरामद हुई है वो दक्षिण अमेरिका से तस्करी करके यहां आई है। अब जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने के लिए जुटी है कि ये कोकिन मुंबई तक कैसे पहुंची हैं। बीते शनिवार को एनसीबी की टीम ने अदाकार अरमान कोहली के घर छापा मारा थी। उसके बाद एनसीबी टीम अरमान कोहली को पूछताछ के लिए ऑफिस ले आई। जहां उन पर एनडीपीएस कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

Exit mobile version