Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रग इंस्पेक्टर का कोरोना से निधन, मेंदाता हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

Drug inspector dies of Corona

Drug inspector dies of Corona

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार की रात  कोरोना संक्रमण से ड्रग इंस्पेक्टर गोण्डा/ बलरामपुर ओम प्रकाश यादव की मौत हो गयी। ड्रग इंस्पेक्टर साहब का पैतृक निवास ज़नपद बस्ती है। वो लखनऊ में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक लगभग एक हफ्ता पहले उनकी कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आई थी। वो घर पर ही आइसोलेट थे। चार दिन पहले उनका ऑक्सीजन लेबल कम होने लगा था।

उनको मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद आक्सीजन लेबल में सुधार भी हुआ था, लेकिन गुरूवार रात आक्सीजन लेबल फिर से नीचे आ गया और 2 बजे रात में उनकी मौत हो गई।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो डॉक्टर समेत चार लोग गिरफ्तार

फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नौशाद खान ने बताया कि वो ड्रग इंस्पेक्टर से पहले एक फार्मासिस्ट थे। उनकी मौत से प्रदेश के सभी फार्मासिस्टों में दुख की लहर दौड़ गयी है। फार्मासिस्टों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Exit mobile version