लखनऊ के अमीनाबाद पुलिस मादक पदार्थ के कारोबारी को इलाके से ही गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। शातिर की तलाश पुलिस कई दिनों से लगी थी।
थाना प्रभारी अमीनाबाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार को रैन बसेरा के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। रैन बसेरा के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।
सड़क किनारे ट्रक से 132 किलो गाँजा बरामद, एक गिरफ्तार
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम प्रतापीपुर भीटी अ बेडकर नगर निवासी हरिशंकर तिवारी बताया है। जामा-तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और नगदी बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपित शातिर किस्म का है। इलाके में पिछले काफी समय से मादक पदार्थ का कारोबार करता था। आरोपित की तलाश में पुलिस पिछले काफी समय से जुटी थी।