Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में मादक तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की स्मैक बरामद

arrested

arrested

सहारनपुर। क्राइम ब्रांच व थाना मंडी पुलिस ने आज मुठभेड़ कर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। फायरिंग के दौरान गोली लगने से बदमाष घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए बदमाश से 510 ग्राम स्मैक बरामद हुयी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है। बदमाश के कब्जे से मोटर साइकिल, अवैध अस्लाह, कारतूस बरामद भी बरामद हुए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में आज क्राइम ब्रांच व थाना मंडी पुलिस की बाबा लाल दास रोड कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार दो स्मैक तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र इस्लाम निवासी सिरचंडी थाना भगवानपुर, हरिद्वार को मौके से करीब 510 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है। इसके अलावा बदमाश के कब्जे से एक मोटर साइकिल व अवैध अस्लाह, कारतूस बरामद किया गया।घायल व गिरफ्तार बदमाश को मौके से इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में पूर्व में भी थाना भगवानपुर से जेल जा चुका है। घटनाक्रम के संबंध में थाना मंडी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version