सीतापुर। जिले में पुलिस ने सोमवार को एक कथित तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की।
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने यहां बताया कि खैराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने निरीक्षण के दौरान लखीमपुर खीरी जिले के निवासी कुलविंदर सिंह को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसके पास से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जाती है।
चंद्रमोहन ने बताया कि कुलविंदर सिंह के हालात एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।