Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन करोड़ की मार्फीन के साथ मादक तस्कर गिरफ्तार

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

बाराबंकी जनपद पुलिस ने आज दो बड़े खुलासा किए हैं। पहला खुलासा रामसनेही घाट इलाके के कोटवा सड़क के पास से दो, चार पहिया वाहनों को कब्जे में लेकर उसमें मौजूद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार में छिपा कर रखी गयी हरियाणा ब्राण्ड की 218 शराब की बोतल बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपये है। दूसरा खुलासा पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया है, जो बाराबंकी समेत आसपास के जनपदों में मादक पदार्थ  की पुड़िया बना कर सप्लाई करता था । पुलिस ने इसके कब्जे से तीन करोड़ रुपये की मार्फीन बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले काफी दिनों से हरियाणा से शराब लाकर बिहार राज्य में ऑन डिमाण्ड सप्लाई करने का काम करते थे, इनके सारे कॉन्टेक्ट वही के थे। जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें संजीत, विकास मलिक और रवि साहू, हरियाणा के और अनमोल उतर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का निवासी है।

बताया कि इनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त होने वाली दो लक्ज़री कार भी बरामद की गयी है और अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। दूसरे खुलासे के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट और थाना हैदरगढ़ टीम ने उमाशंकर त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है, जो मादक पदार्थों की पुड़िया बनाकर बाराबंकी सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन करोड़ रुपये की मार्फीन बरामद की है। इसके एक और साथी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version