Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दस किलो गांजे के साथ मादक तस्कर गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद

arrested

arrested

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी रोकथाम के जनपद में मातहतों को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पहाड़ी थानाध्यक्ष की टीम ने दस किलो सूखा गांजा व चोरी की मोटर साइकिल के साथ तस्कर को दबोचा है।

थानाध्यक्ष रामआसरे यादव ने मंगलवार को बताया कि, सूचना मिली कि चोरी की मोटर बाइक से तीन लोग गांजा की खेप लेकर जा रहे हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के साथ उन्होंने बछरन मोड़ के पास से सुधाशंकर चौबे को मोटर बाइक समेत दबोच लिया।

इस बीच पुलिस टीम को देख दो लोग थैला फेंककर भागने में सफल रहे। पकड़े गए तस्कर सुधाशंकर चौबे के कब्जे से दस किलो सूखा गांजा व चोरी की बाइक बरामद हुई।

पूछताछ में उसने बताया कि भागने वाले बद्री प्रसाद उर्फ छोटू त्रिपाठी व प्रदीप कुमार पुत्रगण त्रिवेण प्रसाद निवासी भंभेट राजापुर हैं। चोरी की मोटरबाइक वर्ष 2017 में फतेहपुर के कस्बा थरियांव स्थित स्टेट बैंक के पास से चुराया था। नम्बर प्लेट बदल दी थी। अवैध गांजा की तस्करी एवं आपूर्ति इसी गाड़ी से करते हैं।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व चोरी की बाइक मामले में गिरफ्तार किया है। टीम में दरोगा राजोल नागर, सिपाही प्रवीण पाण्डेय, प्रमोद यादव, नरेन्द्र सिंह, दीपक विश्वकर्मा, जलील अहमद शामिल रहें।

Exit mobile version