Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश के हर जिले में बनेगा ड्रग वेयर हाउस

drug warehouse

drug warehouse

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हर जिले में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse) बनाया जाएगा। इस व्यवस्था से जनपद स्तर तक दवाओं की किल्लत समाप्त होगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi) प्रदेश ने चिकित्‍सा सुविधा को और भी बेहतर करने के लिए जमीनी स्‍तर पर अधिकारियों को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए हैं।

योगी सरकार 75 जनपदों में बनवाएगी ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse)

सीएम (CM Yogi) के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एक मजबूत कार्ययोजना को तैयार किया है जिसके तहत आने वाले पांच सालों में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं को दुरूस्‍त करने के साथ नई योजनाओं को लागू करने संग कार्यों को किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के हर जिले में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार 75 जनपदों में ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse) बनवाएगी।

25 जनपदों में ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse) का जल्द होगा लोकर्पण

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से सीएम (CM Yogi) को दिए गए एक प्रस्‍तुतिकरण में आने वाले पांच सालों में इन ड्रग वेयर हाउस को 75 जनपदों में संचालित किया जाएगा। यूपी के आठ जिलों में आने वाले दो सालों में 25 ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse) का लोकार्पण किया जाएगा।

स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी की परिकल्पना नई उड़ान भरने को तैयार

जिसमें रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, औरैया, फर्रुखाबाद और संभल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी 75 जनपदों में ड्रग वेयर हाउसों (Drug Warehouse) का निर्माण किया जाएगा।

लखनऊ से होगी ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse) की सतत निगरानी

डीजीएमई डॉ एनसी प्रजापति ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबका सम्मान करते हुए न केवल देश एवं प्रदेश को विकास के पथ अग्रसर किया, बल्कि स्वास्थ्य मामले में भी कीर्तिमान स्थापित किया। उन्‍होंने कहा कि जनपदीय ड्रग वेयर हाउस (Drug Warehouse) में दवाओं की आपूर्ति की देखरेख सीधे लखनऊ से होगी।

यूपी सरकार ई-लर्निंग पार्कों के साथ उच्च शिक्षा को बढ़ावा देगी

Exit mobile version