Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती व सैमुअल मिरांडा नौ सितंबर तक एनसीबी रिमांड पर

शौविक चक्रवर्ती एनसीबी रिमांड पर Shauvik Chakravarti on NCB remand

शौविक चक्रवर्ती एनसीबी रिमांड पर

मुंबई। ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने NCB को नौ सितंबर तक रिमांड पर दे दिया है। NCB ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिया के भाई शॉविक और सैमुअल की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि आरोपी ड्रग पेडलर कैजान इब्राहिम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इससे पहले एनसीबी की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को शौविक और सैमुअल को हिरासत में ले लिया था। कोर्ट में पेश किए जाने से पहले शनिवार सुबह सबसे पहले सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जो निगेटिव आया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में शौविक की तरफ से वकील सतीश मानेशिंदे ने पैरवी की।

ढाई घंटे तक चली बहस में सतीश मानेशिंदे ने शौविक की रिमांड का विरोध किया। एनसीबी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी। एनसीबी ने दलील दी कि उनके पास ड्रग चैट है। पैसों का लेन-देन हुआ है। कॉल रिकॉर्ड्स हैं और ये मामला बड़ा है। आरोपियों ने ड्रग्‍स खरीदे हैं, पेडलर्स ने ड्रग्‍स बेचे हैं। इन्‍होंने यह बात पूछताछ में क‍बूल किया है। कई बड़े नामों का खुलासा किया है। इन्‍हें र‍िमांड में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। जबकि शौविक के सतीश मानश‍िंदे ने कहा कि एनसीबी के पास पुख्‍ता सबूत नहीं है इसलिए रिमांड नहीं दी जाए। वकील सुबोध देसाई ने सैमुअल मिरांडा की ओर से जिरह कर उनका पक्ष रखा।

Exit mobile version