मुंबई। ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने NCB को नौ सितंबर तक रिमांड पर दे दिया है। NCB ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिया के भाई शॉविक और सैमुअल की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि आरोपी ड्रग पेडलर कैजान इब्राहिम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
Mumbai's Esplanade Court sends Showik Chakraborty and Samuel Miranda to NCB custody till 9th September https://t.co/Jkkwv1QIFa
— ANI (@ANI) September 5, 2020
इससे पहले एनसीबी की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को शौविक और सैमुअल को हिरासत में ले लिया था। कोर्ट में पेश किए जाने से पहले शनिवार सुबह सबसे पहले सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जो निगेटिव आया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में शौविक की तरफ से वकील सतीश मानेशिंदे ने पैरवी की।
Showik Chakraborty and Samuel Miranda reach NCB office in Mumbai; the duo has been sent to NCB custody till September 9. #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/MA1dTY2oLd
— ANI (@ANI) September 5, 2020
ढाई घंटे तक चली बहस में सतीश मानेशिंदे ने शौविक की रिमांड का विरोध किया। एनसीबी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी। एनसीबी ने दलील दी कि उनके पास ड्रग चैट है। पैसों का लेन-देन हुआ है। कॉल रिकॉर्ड्स हैं और ये मामला बड़ा है। आरोपियों ने ड्रग्स खरीदे हैं, पेडलर्स ने ड्रग्स बेचे हैं। इन्होंने यह बात पूछताछ में कबूल किया है। कई बड़े नामों का खुलासा किया है। इन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। जबकि शौविक के सतीश मानशिंदे ने कहा कि एनसीबी के पास पुख्ता सबूत नहीं है इसलिए रिमांड नहीं दी जाए। वकील सुबोध देसाई ने सैमुअल मिरांडा की ओर से जिरह कर उनका पक्ष रखा।