Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस की बड़ी सफलता, ग्रेटर नोएडा में पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स

Drugs

Drugs

नोएडा। उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा (Noida) में पहली बार 300 करोड़ की ड्रग्स (Drugs) बरामद की गई है। स्वाट टीम ने 300 करोड़ की ड्रग्स (Drugs) के साथ 9 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। सभी आरोपी अफ्रीकी मूल के बताए जा रहे हैं। इसी के ही साथ पुलिस ने ड्रग्स की फैक्ट्री भी पकड़ी है।

सूरजपुर इलाके में ये ड्रग्स (Drugs) की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इस फैक्ट्री को विदेशी नागरिक ही चला रहे थे। ये केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।

इससे पहले दिल्ली और मुंबई पुलिस उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ चुकी हैं, लेकिन पहली बार यूपी पुलिस के हाथ ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप लगी है।

मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, इस मामले में दोषमुक्त करार

पकड़ी गई 300 करोड़ की ड्रग्स में से लगभग 200 करोड़ रुपये की नारकोटिक्स एमडीएमए बरामद हुई है, जो दवाओं के रुप में हैं। इसी के ही साथ लगभग 100 करोड़ रुपये का कच्चा माल रिकवर हुआ है।

ड्रग्स माफिया (Drugs ) की संपत्ति होगी कुर्क

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ड्रग्स माफिया (Drugs ) के खिलाफ राज्य में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। सीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि नशे के धंधे में लिप्त लोगों की संपत्ति कुर्क की जाए। उनका कहना है कि ड्रग माफिया समाज के दुश्मन हैं, ऐसे में इस पूरे नेटवर्क का खात्मा होना बेहद जरूरी है।

Exit mobile version