नगराम। अमेठियन पुरवा गांव निवासी महिला ने गांव के दबंग पर गाली गलौज व मार पीट का आरोप लगाया गया है।
नगराम के घोड़सारा का मजरा अमेठियन पुरवा निवासी कौशल कुमारी ने नगराम थाने पर दी गयी तहरीर मे आरोप लगाया कि वह शुक्रवार शाम गांव से बाहर शौच को गयी थी ।
रास्ते मे नशे मे धुत गांव के ही बासदेव के लड़के दिलीप पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगे विरोध करने पर लात घूसों व डंडों से मारा पीटा ।
सिगरेट पीने के लिए पिता ने लगाई फटकार, गुस्से में बेटे ने की आत्महत्या
प्रभारी निरीक्षक नगराम वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि पीड़िता कौशल कुमारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी अमेठियन पुरवा के ही दिलीप के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।