Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार पार्किंग विवाद में नशे में धुत SI ने की बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई, मामला दर्ज

Drunk SI beat up elderly couple

Drunk SI beat up elderly couple

दिल्ली के रोहिणी इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और शराब पीकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र हुड्डा के खिलाफ समयपुर बादली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग दंपत्ति और उनके दामाद की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई तथा स्थानीय लोगों ने इसकी मोबाईल में वीडियो भी बना ली।

समयपुर बादली पुलिस थाने में बुजुर्ग दंपती के बयान के बाद सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324, 354 और 341 के तहत शिकायत दर्ज की है और इस मामले की जांच की जा रही है।

किसान आंदोलन के पंडाल में बजी शहनाई, मंगल गीतों से गूंजा धरनास्थल

बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि वे अपने दामाद के घर रोहिणी सेक्टर 18 आये हुए थे। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर रहने वाले इंस्पेक्टर ने उनके दामाद से गाड़ी हटाने को कहा और जब उन्होंने गाड़ी हटाने से मना कर दिया तो सब-इंस्पेक्टर ने अपने पद का धौंस दिखाते हुए सभी की पिटाई कर दी।

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

Exit mobile version