Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नशे में धुत भैंसों ने किया तांडव, सामने आई तबले मालिक ये करतूत

buffalo

buffalo

गुजरात में भैंसों को शराब पिलाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांधीनगर में भैंसों के शराब के नशे में धुत होने की खबर सामने आते ही पुलिस ने मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उसके पास से शराब की बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें भी जब्त की हैं।

दरअसल, गुजरात में शराब प्रतिबंधित है और इन भैंसों के मालिक ने बड़ी मात्रा में तबेले में शराब छिपाकर रखी थी। पुलिस ने जब तबेले पर छापा मारा तो वहां से शराब की 100 से ज्यादा बोतलें बरामद हुईं, लेकिन पुलिस के आने से पहले भैंसों ने शराब मिला पानी पी लिया था। इसके बाद भैंसों ने तांडव शुरू कर दिया।

नशे में भैंसे बेकाबू होकर इधर उधर भागने लगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांधीनगर में तबेला चलाने वाले एक व्यक्ति ने शराब की बोतलें पानी में छिपाकर रखी थीं।

दुल्हन ने शादी में पहना गोलगप्पे का मुकुट और हार, देखें वीडियो

इस तालाब के पानी में बोतलें खुल गईं। इसी दौरान जितनी भी भैंसे यहां पानी पीने आई , उन सभी ने शराब मिला पानी पी लिया। पानी पीने के बाद कई भैंसे बेकाबू होने लगीं।

पानी के कुंड में शराब छुपाकर रखा था मालिक

शराब के असर से दो भैंसें बीमार पड़ गईं। तबेले के मालिक ने मवेशी के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर जब तबेले पहुंचा तो उसे कुंड के पानी का रंग देखकर हैरानी हुई। पानी से अजीब से बदबू आ रही थी। इस बारे में पूछने पर तबेले मालिक यह बात छुपा ली। उसने कहा कि पेड़ के पत्ते एवं अन्य झाड़ियों के गिरने से पानी का रंग ऐसा हो गया।

Exit mobile version