उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने मासूम पुत्र को जलाने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी।
आरोपी पुत्र को दफनाने के लिये हमीरपुर जिले के विवांर क्षेत्र में आ गया जहां घाटमपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर जिले के बिवांर क्षेत्र के छानी खुर्द गांव निवासी सन्तराम प्रजापति अपराधी किस्म का व्यक्ति है। एक हत्या के मामले में जेल में बंद रहने के बाद दो माह पूर्व वह जमानत पर रिहा होकर घर आया था। करीब डेढ़ माह पूर्व अपनी पत्नी अनीता और अपने पांच साल के पुत्र रावेंद्र, आठ साल की पुत्री खुशबू और छह साल की पुत्री अंजू को लेकर वह घाटमपुर के लकी नामक भट्ठे में मजदूरी करने चला गया था।
हाथरस केस: CBI ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मांगा वक्त
उन्होने बताया कि मंगलवार रात संतराम शराब के नशे में धुत होकर घर आया और किसी बात पर लेकर रावेन्द्र को जमकर पीटा और फिर उसके हाथ पांव जला दिये। पत्नी अनीता के लाख गिड़गिड़ाने के बावजूद कलियुगी ने आग से जलाने के बाद इकलौते बेटे पर चाकू से वार किया फिर भी मासूम के प्राण नहीं निकले तो चारपाई में उसे लिटा कर उसके ऊपर रजाई डाल दी और उसके ऊपर खुद बैठ गया और गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
मासूम की बड़ी बहन अंजू ने रोते हुए बताया “ हम सभी लोग रो रहे थे चिल्ला रहे थे मगर पिता कुछ भी नहीं सुन रहा था। भाई को मारने के बाद पिता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्राम छानी खुर्द आ गया और वहां आकर यह कहा
कि बच्चे को निमोनिया हो गया है। उसने सुबह उसके अंतिम संस्कार करने की योजना बनाई थी कि तभी रात में घटना की खबर पाकर घाटमपुर कोतवाली की पुलिस तथा बीवाँर थाना की पुलिस उनके घर जा पहुंची।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राॅब से पीएम मोदी ने की मुलाकात
पुलिस को देख कर संतराम मिट्टी के बखारी में घुस कर बैठ गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मासूम के शव के साथ संतराम प्रजापति को भी ले गई थी।