Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराबी पिता ने फावड़ा मारकर किया बेटी को किया घायल

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक शराबी पिता ने बेटी को फावड़ा मारकर घायल (Injured) कर दिया। मां ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है। शराबी पिता घर से खेत में पानी भरने वाले को रुपये देने की कहकर 1200 रुपये ले गया था। इसका बेटी ने विरोध किया था। गंभीर होने पर डाक्टर ने घायल को फिरोजाबाद रैफर कर दिया।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला सेंदलाल निवासी रामवीर सिंह शराब का आदी है। पत्नी पूनम ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने दूसरे किसान से खेत में पानी लगवाया था। बुधवार को उसे पैसे देने थे। रामवीर घर से 1200 रुपये पानी लगाने वाले किसान के लिए लेकर गया था। लेकिन उसने किसान को रुपए नहीं दिए बल्कि उन पैसों की शराब पी ली।

जब इसकी जानकारी बेटी अंजली (18) और पत्नी पूनम को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। जिसको लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच शराबी पिता ने फावड़ा उठाकर बेटी के सर पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गई।

बेटी को घायल करने के बाद पिता मौके से भाग फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस द्वारा घायल को जिला सयुंक्त अस्पताल भिजवा दिया। जहां उसे गंभरी अवसथा में फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया।

इस सम्बंध में शिकोहाबाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने अभी इस घटना की थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी है। मामले में यदि तहरीर आती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version