Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नशे में धुत शख्स ने दंपत्ति को पीटा, पति की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके के मऊ गांव में गाली-गलौच करने से मना करने पर नशेड़ी ने महिला पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आये पति के सिर पर डंडे से वार कर उसे लहुलूहान कर दिया। परिजन घायल को सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने घायल को ट्रामा सेण्टर रिफर कर दिया।

घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहनलालगंज के मऊ निवासी सर्वेश की पत्नी राधा ने पुलिस को तहरीर देते हुते बताया पड़ोसी राकेश शराब के नशे का आदी है शराब पीने के बाद आये दिन गाली-गलौज करता था। मगंलवार को शराब पीने के बाद उसके घर के सामने आकर राकेश गाली-गलौज कर रहा था, जब उसने मना किया तो उस पर हमला कर पिटाई शुरू कर दी।

तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

पत्नी की चीख पुकार सुनकर पति सर्वेश बचाने दौड़ा ओर पड़ोसी राकेश के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। मारपीट के दौरान राकेश का सिर फूट गया और वो बुरी तरह लहूलूहान हो गया। परिजन राकेश को ग भीर हालत में मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये। जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुये ट्रामा सेन्टर भेज दिया। जहां राकेश की हालत गंभीर बनी हुयी है। इंस्पेक्टर रफी आलम ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सर्वेश को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version