Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फ्लाइट्स में नहीं थम रहा हंगामा, अब Indigo में नशे में धुत यात्रियों ने किया बवाल

Indigo

Indigo

पटना। फ्लाइट्स में बवाल के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। अब Indigo की फ्लाइट में एक विवाद सामने आया है, जिसमें यात्रियों पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप लगे हैं। इंडिगो की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई है, वह दिल्ली से पटना आ रही थी। एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एयरपोर्ट पर तैनात एसएचओ रॉबर्ट पीटर ने नशे में धुत यात्रियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों इंडिगों की फ्लाइट संख्या 6E-6383 में सवार थे।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से 3 यात्री नशे की हालत में चढ़े थे। जब विमान हवा में था, तब उन्होंने एयर होस्टेस और पायलट के साथ बद्तमीजी की। फ्लाइट करीब 9 बजे रात को पटना में लैंड हुई। आरोपियों को सीआईएसएफ को सौंपा गया, जहां से उन्हें पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों का नाम रोहित कुमार और नितिन बताया जा रहा है।

मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास, अमेरिका की बनी पहली महिला सिख जज

हालांकि Indigo से जुड़े सोर्स ने फ्लाइट में हंगामे की बात से इनकार किया है। कंपनी के मुताबिक यात्री शराब अपने साथ लेकर जा रहे थे और फ्लाइट में शराब पी भी रहे थे। उन्होंने फ्लाइट में हंगामा नहीं किया। चालक दल के चेतावनी देने पर उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंचने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा और एटीसी को मामले की सूचना दी। बिहार में शराब बैन होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। वारदात में शामिल एक आरोपी भागने में कामयाब रहा है।

Exit mobile version