लखनऊ। वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित सिविल कोर्ट के पास दो अधिवक्ताओं पर गुरुवार की रात लोहे की राड से प्राण घातक हमला करने वाले रोडवेज के चालक ग्राम गणेशपुर सीतापुर के रहने वाले अमित यादव को वज़ीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा दूसरे अज्ञात हमलावर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी वजीरगंज ने बताया कि गुरुवार की रात गोलागंज वजीरगंज के रहने वाले अधिवक्ता सैफी मिर्जा पर नशे में धुत रोडवेज के ड्राइवर व क्लीनर ने सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 के पास बने रोडवेज वर्कशॉप के करीब हमला किया था।
अधिवक्ता सैफी मिर्जा के अनुसार उन्होंने बीच में खड़ी रोडवेज की बस को चालक से किनारे करने की बात कहीं तो नशे में धुत चालक ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान अधिवक्ता सैफी मिर्जा को किसी तरह से उनके साथ मौजूद उनके मित्र उमाकांत मिश्रा ने हमलावरों से बचाया। मारपीट के दौरान उमाकांत मिश्रा के हाथ का अंगूठा भी टूट गया। देर रात अधिवक्ताओं पर हुए हमले की सूचना पाकर वजीरगंज पुलिस पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
किशोरी की आपत्तीजनक फोटो फेसबुक पर की शेयर, आरोपी गिरफ्तार
घायल अधिवक्ता सैफी मिर्जा की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर गुरूवार को वजीरगंज पुलिस ने अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला करने के आरोपी चालक अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर वजीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि घायल की तहरीर पर धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिर तार कर लिया है। दूसरे अज्ञात हमलावर की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।