लखनऊ। चारबाग इलाके में खाकी वर्दी पहने पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत होकर तांडव करता रहा। वर्दीधारी की हरकतें देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नाका पहुंचे, उन्होंने वर्दीधारी को हिरासत में ले लिया और उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अनुशासनहीनता की विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
मामला बुधवार शाम करीब 7 बजे का है।
चारबाग पुलिस चौकी के बिल्कुल करीब सड़क पर पुलिस की वर्दी को शर्मसार करते हुए एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत होकर तांडव करने लगा। पुलिस कर्मी नशे में इतना धुत था कि सड़क पर लोट लगाने लगा। कभी सड़क से गुजरने वाले लोगों से मारपीट कर रहा था तो सड़क किनारे ठेला लगाये लोगों से विवाद कर रहा था। नशे में धुत पुलिस कर्मी की हरकतें देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने मामले की सूचना चारबाग चौकी इंचार्ज को भी दी, लेकिन चौकी इंचार्ज अभी आने की बात कह कर चुप्पी साध कर बैठ गए। नशेड़ी सिपाही करीब आधे घण्टे तक उत्पात मचाता रहा।
UPPSC 2019: मथुरा के विशाल सारस्वत बने टॉपर, प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर
सूचना पाकर मौके पर इस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस कर्मियों की मदद से नशेड़ी को दबोच लिया और उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करने वाला सिपाही कालपी कोतवाली में तैनात देश दीपक वर्मा है।
देश दीपक वर्मा छुट्टी लेकर अपने घर हरदोई जा रहा था। कालपी से वह लखनऊ आया और लखनऊ से उसे हरदोई जाना था। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।
इंस्पेक्टर को देख मारा सैल्यूट
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा को देखकर नशे में धुत पुलिस कर्मी सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था। उसके पैर डगमगा रहे थे। इंस्पेक्टर को देखते ही उसने डगमाते हुए सैल्यूट किया और फिर डगमगा कर गिर गया। इंस्पेक्टर ने पुलिस कर्मियों की मदद से नशेड़ी को उठाने की कोशिश की, इस पर नशेड़ी देश दीपक उनसे भिड़ गया। खुद की ऊंची पहुंच बताने लगा।