Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नशेबाज युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, किया घायल

Molestation

Molestation

कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा को नशेबाज (drunk man) ने इस बात पर सिर पर कांच की बोतल मार दी कि छात्रा छेड़छाड़ (molested) का विरोध कर रही थी। कांच की बोतल से छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई और इलाकाई लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी ए ब्लॉक में रहने वाले बिजनेसमैन विजय लालवानी की 21 वर्षीय बेटी बी.कॉम थर्ड ईयर की छात्रा है जो रात तकरीबन 9:00 बजे बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी। इस बीच एक नशेबाज युवक ने सुनसान रास्ते पर छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ बदतमीजी कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।

जिसका लड़की ने विरोध किया तो नशेबाज युवक ने लड़की के सर पर पी रहे दारू की बोतल मार दी जिस कारण लड़की का सर फट गया और लड़की बुरी तरह जख्मी व लहूलुहान हो गई।

यह सब देख पड़ोस में खड़े लड़के मनोज ने लड़की के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो नशेबाज युवक ने उस लड़के पर भी उसी टूटी बोतल की कांच से उस पर हमला कर दिया जिससे लड़का भी बुरी तरह जख्मी व लहूलुहान हो गया।

घटना के समय आस पड़ोस में बने घरों में रह रहे लोग छात्रा व लड़के की आवाज सुनकर घर से बाहर आ गए और नशेबाज युवक को दौड़ा लिया। जिससे नशेबाज युवक मौके से भाग निकला और इलाकाई लोगों ने दोनों घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया जहां छात्रा के सिर पर 11 टांके और लड़के के 4 टांके लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पूछताछ की व जल्द से जल्द नशेबाज युवक को पकड़कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

Exit mobile version