Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में भूल कर भी नहीं रखने चाहिए सूखे या मुरझाए फूल

वास्तु टिप्स

वास्तु टिप्स

 वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे सूखे फूलों के बारे में। घर में कभी भी सूखे हुए या मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए। इसके बजाय ताजे और खुशबू वाले फूल रखने चाहिए। ताजे फूल अद्भुत रूप से ऊर्जा का सृजन करते हैं। इनके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा पॉजिटीवली चार्जड होती है।

चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है। ताजे फूल जहां कहीं रहते हैं, वहां अन्य प्राणियों को अपनी पॉजिटिव ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं, लेकिन यही फूल सूखते ही नकारात्मक ऊर्जा छोड़ने लगते हैं और सूखे फूलों के आस-पास रहने वाले जीवित मनुष्य अपनी ऊर्जा का क्षय महसूस करने लगते हैं।

बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूलों का गुलदस्ता रामबाण साबित होता है, लेकिन यही फूल सूखने के बाद उनके लिये विषकारक बन सकते हैं। इसलिए फूलों के सूखने के बाद उन्हें तुरंत वहां से उठा लेना चाहिए।

Exit mobile version